IPL के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रहा है इस साल आईपीएल ,के सभी मैच मुंबई और पुणे के स्टेडियम में खेले जाएंगे। आज हम आपको दो ऐसी टीम के बारे में बतायेगे जो अपने आप में घातक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते है लेकिन सबसे बुरी बात ये है की ये दोनों टीम अभी तक आईपीएल का चैंपियन जितने में असफल रहे है ये टीम है पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तो चलिए इस दोनों टीम का एक बार एनालिसिस बताएंगे इस साल किसका परला भरी रहेगा
पंजाब किंग्स इस बार केवल दो खिलाड़ियों ओपनर मयंक अग्रवाल (12 करोड़) और अनकैप्ड तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (4 करोड़) को रिटेन किया है और नीलामी की पर्स वैल्यू 72 करोड़ के साथ उतरी थी। ऑक्शन खत्म होने के बाद टीम के पास 4 .46 करोड़ बचे।
पंजाब किंग्स मजबूत कैसे
तेज गेंदबाजी में दमखम
वही दिस्री और पंजाब किंग्स की तेज गेंदबाजी की बात करे तो कगिसो रबाडा, ,और संदीप शर्मा ,अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल है। ये सभी खिलाड़ी बल्लेबाज पर अटैक मजबूत से करता है।
दमदार मिडिल ऑर्डर और फिनिशर
पंजाब किंग्स टीम के पास -शाहरुख खान, भानुका राजपक्षे ,ओडीयन स्मिथ , लियाम लिविंगस्टन जैसे खिलाड़ी है जो तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं ,और जरूरत के अनुसार बोलिंग भी दिया जा सकता है इसके साथ है ये चार खिलाड़ी अंडर-19 WC में फिनिशर की भूमिका निभा चुके है। इसलिए पंजाब किंग्स टीम आईपीएल चैंपियन के लिए पूरी जोर सोर से कोसिस करेगा

पंजाब किंग्स वीकनेस
पंजाब किंग्स बॉलर के पास नुभव की कमी पंजाब ने भले ही राहुल चाहर को र खरीदा है, लेकिन उनके पास अनुभव की कमी दिखाई दी है इन्होने ज्यादा इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। वही हरप्रीत बरार,ऋतिक चटर्जी जो अभी नया खिलाड़ी है।
पंजाब किंग्स के पास बैकअप खिलाड़ियों की कमी जैसे -जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टन ये दोनों खिलाड़ी बॉल को हिट करना जानते है जो ज्य्दा समय टिक नहीं पाते
खतरा
शिखर धवन अनुभवी खिलाड़ी होने के बावजूद पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को कप्तान चुना है जो की पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लग सकता है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की मजबूती
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास टॉप ऑर्डर बल्लेबाज है जिसमे विराट कोहली जो मैच को निकालना जानते है इतना ही नहीं “फाफ डु प्लेसिस” जो की अनुभवी बल्लेबाज हैं। इन ;दोनों खिलाड़ी आईपीएल का इतिहास में अपने बल्ले से बनाया है ,जिसका फायदा टीम को मिलने वाला है। दिनेश कार्तिक ,महिपाल लोमरोर और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी शामिल है।