Asia cup today news in Hindi; आज से एशिया कप 2022 शुरू आत हो गया है। जिसमे आज शाम एशिया कप का पहला मुकाबला श्रीलंका बनाम अफगनिस्तान से होने वाला है। वही कल भारत और पाकिस्तान के साथ एशिया कप का दूसरा मुकाबला होगा आपको बता दे , इस साल एशिया कप टूनामेंट टी20 फार्मेट में खेला जायेगा इस एशिया कप में कुल 6 टीम हिस्सा लिया है। जो की दो ग्रुप में बाटा गया है। तो आइये जानते है। केएल राहुल(KL Rahul) का एशिया कप जितने का क्या प्लान है।
सबसे ज्यादा एशिया कप जितने वाला देश भारत के नाम –
अगर अभी तक देखा जाये तो, सबसे अधीक एशिया कप का चैंपियन भारत रहा है। भारत ने 7 बार एशिया कप का ख़िताब जीता है। वही दूसरी ओर पाकिस्तान अभी तक 2 बार एशिया कप का ख़िताब जीता है। इस साल एशिया कप की शुरुआत टीम इंडिया के तरफ से भारत के कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है। वही बाबर आजम पाकिस्तान टीम का कप्तान होंगे दो टीम एशिया कप खेलने के लिए तैयार है।

केएल राहुल ने बताया एशिया कप जितने का प्लान
एशिया कप 2022 में केएल राहुल को उप कप्तान बनाया गया है। वही कप्तान रोहित ने स्पोर्ट्स टीवी पर इंटरव्यू के दौरान एशिया कप की प्लान को लेकर अपने टीम की तैयारी को लेकर कहा , हमारी टीम जिस तरह आईपीएल में परफॉर्मन्स किया उसी तरह एशिया कप में खेलेगा स्टार प्लेयर हार्दिक पंड्या ,और केएल राहुल दोनों टीम में मेरा मदत करेगा
राहुल ने माना भारतीय टीम और उसके खिलाड़ियों के लिए कोई भी टूनामेंट एक नई चुनौती और मौका लेकर आता है। राहुल ने कहा पाकिस्तान के खिलाफ हमने बढ़िया प्रदर्शन की है।
टी20 टूनामेंट में भारतीय टीम आगे
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 टूनामेंट के मुकाबले देखा जाये तो भारत ने अभी तक कुल 9 मैच खेले है। जिसमे टीम इंडिया 6 मैच जीते 2 मैच हारे और एक मैच टाई हुआ था ऐसे में भारत के लिए टी20 टूनामेंट का यह 9 वा मुकाबला होगा अब देखना होगा की टीम की जित होती है।