ऑरेंज कैप Vs पर्पल कैप में श्रेयस अय्यर और KL Rahul की कप्तानी सबसे अच्छा

IPL 2022 Orange cap vs Purple Cap player आईपीएल 2022 का आधा मैच खत्म हो चूका है आईपीएल का 30वाँ मैच मुंबई में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बिच खेला गया जिसमे कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का चुना तो चलिए आईपीएल में अभी तक किस खिलाड़ी में जय्दा दम ख़म दिखाया है और कितना विस्तार से पढ़े

जोस बटलर पहले नंबर पर ऑरेंज कैप में बल्लेबाज़ों का दबदबा

राजस्थान रॉयल्स के लिए अभी तक जोस बटलर शानदार पारी खेली है पिछले मैच में 61 गेंदों में 103 रन अपने नाम किया था इसकी के साथ अभी तक कुल आईपीएल के 6 टूनामेंट में 375 रन पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है जिसमे 32 चौका और 23 छक्का शामिल है।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी सबसे अच्छा

इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पिछले मैच में 85 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल कर ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गयी अय्यर अभी तक आईपीएल के 7 मैच कर अपने टीम के लिए 236 रन बना चूक है जोस बटलर से मात्र एक रन पीछे है।

केएल राहुल (KL Rahul) तीसरे नंबर

केएल राहुल इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तानी के साथ साथ आईपीएल में शानदार बैटिंग भी की है पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 63 गेंद में 103 रन बनाकर नवाद पारी खेल कर अपने टीम को जित दिलाया था वही ऑरेंज कैप की बात करे तो अभी तक कुल 235 रन बनाये है जिसमे 18 चौका 10 छक्का शामिल है।

 

पर्पल कैप की रेस में भारतीय खिलाड़ियों सबसे आगे

 

अभी हम आपको ऑरेंज कैप खिलाड़ी के बारे में ऊपर बताया है और अब हम पर्पल कैप गेंदबाजों के बारे में जानते है अभी तक किस गेंदबाजों ने आईपीएल में अपना दम ख़म दिखाया चलिए जानते है।

 

पर्पल कैप की रेस में युज़वेंद्र चहल सबसे आगे (17 विकेट )

इस साल आईपीएल युज़वेंद्र चहल के नाम राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेल रहे युज़वेंद्र चहल अभी तक बोलिंग में शानदार फॉर्मेट में देखे है कोलकाता के खिलाफ़ 1 ही ओवर में 4 विकेट चटकाने का एक नया रिकॉर्ड बना लिया है अपने प्रदर्शन के कारन युज़वेंद्र चहल पर्पल कैप की श्रेणी में सबसे ऊपर स्थान पर बने हुए हैं। इन्होने अभी तक कुल 6 मैच में 17 विकेट लिए है।

 

वनिंदु हसारांगा अकेले विदेशी गेंदबाज़

टी नटराजन के बाद वनिंदु हसारांगा पर्पल कैप की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स गेंदबाज कुलदीप यादव 5 मैच में 11 विकेट लेकर तीसरे ,नंबर पर शामिल है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *