IND vs SL टी-20 सीरीज के भारत और श्रीलंका टीम का घोषणा कर दिया है। आशियान डेनियल अच्छा प्रदर्शन के कारन मौका दिया गया है। लेकिन विस्फोटक बल्लेबाज भानुका राजपक्षा पिछले मैच में लगातार चोटिल के कारन इस टूनामेंट में खेलने का मौका नहीं दिया मिला है।
हाल ही में श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में कुल 5 मैच में 4-1 से हार का सामना करना परा इस सीरीज में तीन श्रीलंकाई खिलाड़ी चोटिल हो गया जिसमे ऑलराउंडर रमेश मेंडिस,तेज गेंदबाज नुवान थुषारा,बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो शामिल है। कुशल परेरा जो की अभी तक चोटिल है।
टी-20 के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान
टी-20 के श्रीलंका की टीम: दासुन शनाका (कप्तान),आशियान डेनियल,माहीश फर्नांडो थीक्षाना,दुष्मंथा चमीरा,बिनुरा फर्नांडो,जेफरी वेंडरसे,चमिका करुणारत्ने,प्रवीण जयविक्रमा,वनिन्दु हसरंगा, कामिल मिशारा,दिनेश चांदीमल,लाहिरू कुमारा,दनुष्का गुणाथिलाका,जनीथ लियानागे, कुसल मेंडिस, पथुम निसांका,चरिथ असलंका,
भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल कहाँ होगा
आपको बता दे -की श्रीलंकाई टीम भारत तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलेंगे जिसमे पहला टी-20 लखनऊ में 24 फरवरी,इसके बाद 26 से 27 फरवरी दो टी-20 मैच खेलेंगे और पहला टेस्ट 4 मार्च से शुरू होगा
Read more..T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, जानिए टाइम टेबल कब और कहां खेले जाएंगे सभी मैच