आप ने ऐसा क्या देखा जो आप देखते रह गए?

दुनिया में बहुत सारे ऐसे चीज है जिसे आप एक बार देख लेते है तो आपका मन हमेशा उसी चीज को देखने को करता है क्या कभी अपने ऐसा कोई चीज देखा है जिसे देखने के बाद उसे आप देखते रह गए हो तो चलिए जिंदगी के अजूबे खिस्से और कहानी सुनाते है। जिसे आप देख कर हैरान हो गए होंगे

मै दिल्ली में अपने भाई के साथ बाजार से कुछ सामान खरीदने गयी और अचानक घर से बिना नास्ता किया कुछ दूर चलने के बाद मुझे भूख लग गयी

मेरा छोटा भाई बोला – चल लालाजी की दुकान पर कुछ नास्ता करते है जिससे भूख मिट जायेगी और पानी भी वही पि लेंगे हम दोनों साथ साथ दुकान की ओर बढ़ने लगे

“हम दोनों लालजी के दुकान पर नास्ता करने के लिए पहुंचे… “

लेकिन हमसे पहले दो कपल स्कूल यूनिफॉर्म ड्रेस पहने हुए बैठे थे जो देखने से 11th या 12th के स्टूडेंट लग रहे थे और देखने से ऐसा लगा रहा था की दोनों डरे हुए है और मध्यमवर्गीय परिवार से है। मैंने पहली बार एक दूसरे के प्यार में दुबे हुए सच्चे कपल को देखा और देखते ही रह गए

लेकिन लालजी के दुकान पर लंबी लाइन होने के कारण इन दोनों कपल का नंबर नहीं आ पा रहा था … कुमारी नराज हो गयी थी और अपने बॉयफ्रेंड की तरफ गुस्से भरी निगाह से देख कर मुंह बिगाड़ा….हुए कुछ बोल रही थी

लेकिन लड़का उसके प्यार में पागल था… और उसे हर तरीको से मानाने की कोशिस कर रहा था…☹️

boyfriend- बार बार सिर्फ सॉरी बोल रहा था …मुझे ऐसा लग रहा था की लड़का पहली बार प्यार में गिरफ्त में हुआ था

जैसे की वह अपने बच्चे को मन रहा तो वैसे उसे माना रहा था …🤨😒

लेकिन लड़की का हाव भाव नहीं बदले…🤨😒

लड़का – सुनो न बाबू नास्ता छोड़ो चलो… डिनर करते है …

अब हम सब और लालजी , अब खाना खाने वाले घूर रहे थे… और लाला जी उन दोनों कपल का बात सुनकर दांत पीसने लगे… ऐसा लग रहा था अगर लाल जी के पास ग्रहक नहीं होते तो लालाजी उसकी चटनी बनाकर लड़की को नास्ता खिलाते …🤨😒

लड़के – ने माहौल गरमाया हुआ देख कर अपने जोड़ी का हाथ पकड़कर साइड करने लगा और लड़की को पटक कर सामने वाले बाहर की कुर्सी पर बैठा दिया

लड़का हमारा नंबर आया…🤨😒दोनों ने खाना शुरू किया लेकिन फिर भी कान पकड़कर लड़का सॉरी बोलता रहा जिससे की उसने होम वर्क नहीं किया हो और टीचर से माफ़ी मांग रहा हो

लड़के – ने माहौल गरमाया हुआ देख कर अपने जोड़ी का हाथ पकड़कर साइड करने लगा और लड़की को पटक कर सामने वाले बाहर की कुर्सी पर बैठा दिया

लड़का हमारा नंबर आया…दोनों ने खाना शुरू किया लेकिन फिर भी कान पकड़कर लड़का सॉरी बोलता रहा🤨 जिससे की उसने होम वर्क नहीं किया हो और टीचर से माफ़ी मांग रहा हो..

मैंने बोला यार कितने खरे कर रही हैं ये लड़की…लड़का घुटनों पर बैठ गया फिर भी मानने को तैयार नहीं जबकि उसका गलती नहीं है। थोड़ा देर लाइन में सब्र नहीं रख सकती…हम भी तो कितने देर से खरे थे ..

और लालजी भी हमरा बता सुन रहे थे और हॅसते हुए बोले आजकल के बच्चे हथेली पर सरसों जमाते हैं …और लड़का थर थार कपता हुआ लालजी के सामने खड़ा था

लेकिन लड़की मानने को तैयार नहीं…शायद एक बार फिर mijhe sona babu kahte huye manaye

और लड़की खाते हुए क्रोध होकर लड़के की तरफ देख रहा था आँख लाल करके !

ने ऐसा क्या देखा जो आप देखते रह गए

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *