आइपीएल की शुरुआत आज से शाम 7:30 से मुंबई केवानखेड़े स्टेडियम स्टेडियम में आगाज होने जा रहा है ,चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम कोलकाता टीम के साथ पहला आईपीएल सीजन की शुरुआत करेगी इस सामने सभी क्रिकेट फैंस का प्लेइंग 11 टीम का इन्जर है तो चलिए जानते है आज कौन कौन प्लेयर मैच में भाग लेंगे
वही चेन्नई सुपर किंग्स जो लगातार कुछ दिनों से मैच का अभ्यास कर रहे है चेन्नई के पास शानदार अनुभव प्लेयर है अगर ऑलराउंडर की बात करे तो कुछ जडेजा इस बार कप्तान बनकर सामने आये है , कप्तान रविन्द्र जडेजा कुछ एक बेस्ट ऑलराउंडर्स खिलाड़ी है और साथ ही साथ बोलिंग भी शानदार रहा है।

वही दूसरी कोलकाता की कप्तानी की बात करे तो भले ही श्रेयस अय्यर को पहली बार कप्तान बनाया गया है लेकिन इनका बैटिंग आर्डर बहुत ही कमाल के है। कुछ दिन पहले ही अय्यर ने इंटरनेशनल मैच में शानदार प्रदर्सन कर टीम इंडिया को जीत दिलाया था आपको याद होगा पीछे टी 20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 65 + रन बनाये थे सायद इसलिए कोलकता ने इस साल श्रेयस अय्यर कप्तान चुनकर आगे का सोचा है।
लेकिन आज का मैच में ये देखना होगा की किसकी कप्तानी मैच जीतती है।
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11 टीम
वेंकटेश अय्यर (कप्तान ), आंजिक्य, नितीश राणा,शेल्डन जैकसन,रसल,शिवम मावी,वरुण चक्रवर्ती,सुनील नारायण, उमेश यादव, टिम साउथी मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सभी प्लेयर खेलने की उम्मीद की जा रही है।
कोलकाता (KKR ) की प्लेइंग 11 टीम
रॉबिन उथप्पा,अंबाती रायडू,धोनी, रविंद्र जडेजा, तुषार देशपांड़े ,दीपक चाहर,शिवम दुबे,रॉबिन उथप्पा,ऋतुराज, कॉनवे,
कैसा रहेगा मिडिल ऑर्डर
जैसे की आपको पता है ,मोईन अली को वीजा नहीं मिलने के कारण मैच पहला मैच में शामिल नहीं होंगे इसलिए चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा अपने प्लेयर में बदलाव करेंगे हाल ही में जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच नंबर पर घटक बल्लेबाजी की थी