आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा

आईपीएल 2022 के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च शाम 7 बजे शुरू होने जा रहा है आईपीएल का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा यह ,मैच दो टीमों के बिच होगा जिसमे पहला चेन्नई सुपरकिंग्स और दूसरा कोलकाता टीम के साथ होगा तो चलिए मैच से जुड़ी जानकरी पढ़ते है।

मैच डिटेल्स
Super Kings vs Knight Riders
समय – 7.30pm (शाम )
स्टेडियम – वानखेड़े स्टेडियम ( मुंबई )
चेन्नई सुपरकिंग्स कप्तान – रवींद्र जडेजा
कोलकाता टीम कप्तान – श्रेयस अय्यर

Super Kings vs Knight Riders: Dream11 predicton
अगर हम दोनों टीम की बात करे तो चेन्नई सुपरकिंग्स जो पिछले साल आईपीएल का चैंपियन अपने नाम की है वही कोलकाता रन बनाने में माहिर है। चेन्नई टीम के पास बेहतरीन अनुभव खिलाड़ी है जिसमे रवींद्र जडेजा, मोइन अली,शिवम दुबे और ड्वेन ब्रावो जैसे नाम है वही दूसरी ओर कोलकाता के पास पॉवर हिटर प्लेयर है जो कम ओवर में अधिक रन बनान जानते है जिसमे आंद्रे रसेल, सुनील नरेन ,नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर शामिल है।

Super Kings vs Knight Riders: Blower
अगर बॉलर के बात करे तो चेन्नई कोलकाता से बेहतरीन प्रदर्सन में है जिसमे एडम मिल्न ,दीपक चाहर जो पिछले साल अपने टीम को जितने में अहम भूमिका निभाया है इस लिए इस साल चेन्नई ने फिर से इन गेंदबाजों को चुना है वही कोलकाता के बात करे तो स्पिन बॉलर की कमी है जिससे पहले बोलिंग करते हुए अधिक रन गावा सकते है वरुण चक्रवर्ती का फॉर्म अभी काफी ख़राब प्रदर्सन रहा है।

Super Kings vs Knight Riders परफॉरमेंस की कमी
दोनों टीमों के पास कही न कहि परफॉरमेंस की कमी दिख रही है जिसमे चेन्नई में शेल्डन जैक्सन और सैम बिलिंग्स जो नए खिलाड़ी होने के कारण माइनस पॉइंट्स चेन्नई के लिए सभी हो सकता है। वही KKR को शानदार कप्तान मिल गया है श्रेयस अय्यर जो एक बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते है। इन्होने पिछले साल दिल्ली को अकेले ही फ़ाइनल में पंहुचा दिया

IMG 20220325 111409
img-@ipltwitter

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *