प्लेइंग 11 : इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल का शुरुआत आज से मुंबई स्टेडियम से होने जा रहा है इस साल टीमों की संख्या 10 है जिससे खिलाड़ी का भी संख्या भी बढ़ा है इस साल आईपीएल में बहुत कुछ बदला है आईपीएल का स्पॉर्न्स्ड टाटा आईपीएल कर दिया गया है जो की पहले वीवो आईपीएल के नाम से जाना जाता है।
इस साल का आईपीएल में इनाम की राशि भी 4 गुणा बढ़ा दिया गया है इस साल आईपीएल का फॉर्मेट कुछ लग थलग दिख रहा है वही आईपीएल की शुरआत भी हो गया है। तो चलिए जानते है आज के मैच का पूरा डिटेल्स

जैसे की आपको पता है पिछले साल आईपीएल का चैंपियन न्नई सुपर किंग्स रह था दोनों टीम का कप्तान नया है लेकिन इंटरनेशनल के मामले में दोनों कप्तान शानदार फॉर्मेट में चल रहा है पिछले टी 20 वेस्टइंडीज के मुकालबे में श्रेयस अय्यर और जडेजा शानदर बैटिंग कर टीम इंडिया का जित दिलाई थी
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स
कब मैच खेला जायेगा : 26 मार्च शाम 7:30pm पर
किस स्टेडियम में खेला जायेगा : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में
लाइव मैच कहाँ देखे : स्टार नेटवर्क,स्टार स्पोर्ट्स ,अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11 :
डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड,रोबिन उथप्पा,अंबाती रायुडू,क्रिस जोर्डन,रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी,तुषार देशपांडे, , एडम मिल्ने,शिवम दुबे,
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11 :
वेंकटेश अय्यर(कप्तान ), नितीश राणा,अजिंक्य रहाणे,सैम बिलिंग्स,मोहम्मद नबी/टिम साउथी,शिवम मावी,उमेश यादव,आंद्रे रसेल,वरूण चक्रवर्ती