आईपीएल 2022 : सीएसके और केकेआर में पहला मुकाबला, जानें प्लेइंग 11, और कैसे देख सकेंगे मैच का लाइव प्रसारण

प्लेइंग 11 : इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल का शुरुआत आज से मुंबई स्टेडियम से होने जा रहा है इस साल टीमों की संख्या 10 है जिससे खिलाड़ी का भी संख्या भी बढ़ा है इस साल आईपीएल में बहुत कुछ बदला है आईपीएल का स्पॉर्न्स्ड टाटा आईपीएल कर दिया गया है जो की पहले वीवो आईपीएल के नाम से जाना जाता है।

इस साल का आईपीएल में इनाम की राशि भी 4 गुणा बढ़ा दिया गया है इस साल आईपीएल का फॉर्मेट कुछ लग थलग दिख रहा है वही आईपीएल की शुरआत भी हो गया है। तो चलिए जानते है आज के मैच का पूरा डिटेल्स

IMG 20220326 104829
img-twitter

जैसे की आपको पता है पिछले साल आईपीएल का चैंपियन न्नई सुपर किंग्स रह था दोनों टीम का कप्तान नया है लेकिन इंटरनेशनल के मामले में दोनों कप्तान शानदार फॉर्मेट में चल रहा है पिछले टी 20 वेस्टइंडीज के मुकालबे में श्रेयस अय्यर और जडेजा शानदर बैटिंग कर टीम इंडिया का जित दिलाई थी

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स
कब मैच खेला जायेगा : 26 मार्च शाम 7:30pm पर
किस स्टेडियम में खेला जायेगा : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में
लाइव मैच कहाँ देखे : स्टार नेटवर्क,स्टार स्पोर्ट्स ,अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11 :
डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड,रोबिन उथप्पा,अंबाती रायुडू,क्रिस जोर्डन,रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी,तुषार देशपांडे, , एडम मिल्ने,शिवम दुबे,

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11 :
वेंकटेश अय्यर(कप्तान ), नितीश राणा,अजिंक्य रहाणे,सैम बिलिंग्स,मोहम्मद नबी/टिम साउथी,शिवम मावी,उमेश यादव,आंद्रे रसेल,वरूण चक्रवर्ती

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *