आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च से होने वाला है ,लेकिन लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के लिए सबसे बुरी खबर ये है ,की मार्क वुड जो पिछले मैच में चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे इन्होने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते समय कोहनी में चोट लगी थी। लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल मार्क वुड की तरह एक तेज गेंदबाज की तलाश कर रहे है लेकिन किस देश के खिलाड़ी को इनके जगह लेंगे चलिए आगे पूरी विस्तार जानते है।
इंग्लैंड के गेंदबाज मार्क वुड चोटिल होने के कारण लखनऊ की टीम एक बड़ा फैसला लिया है और इनके जगह पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को इस बार आईपीएल में शामिल करने की योजना बनाया जा रहा है आपको बता दे -तस्कीन अहमद इससे पहले आईपीएल में कभी नहीं खेला है। इसके लिए लखनऊ ने तस्कीन अहमद को ऑफर भी भेजा है और तेज गेंदबाज के जवाब का इंतजार है। चलिए जानते है तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद कौन है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार BCCI के मेंटर गौतम गंभीर ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को फोन भी किया है। और इस खिलाड़ी को आईपीएल में लखनऊ की तरफ से खेलने को कहा है -तस्कीन अहमद फिलहाल बांग्लादेशी के मैच खेलने में बिजी है।
अगर तस्कीन अहमद आईपीएल में जाने का विकल्प चुनते हैं, तो बांग्लादेशी टीम को छोडना होगा यह तस्कीन अहमद का अंतिम फैसला होगा इसलिए तस्कीन ने लखनऊ टीम से कुछ समय मांगा है।
तस्कीन अहमद करियर गेंदबाजी आँकड़े
Format | Match | Wicket | SR | Econ |
Test 2017– | 10 | 23 | 3.79 | 56.7 |
ODI 2014– | 47 | 65 | 5.58 | 32.5 |
T20I 2014– | 34 | 38 | 6.75 | 35.3 |