आईपीएल 2022: ऑरेंज कैप बल्लेबाज और पर्पल कैप गेंदबाज में कौन कौन टीम शामिल देखिये पूरी लिस्ट

आईपीएल का 15 वा मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बिच खेला गया यह मैच ‘डीवाई पाटिल स्टेडियम’ मुंबई में खेला गया इस मैच में लखनऊ टीम टॉस जीत कर गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया वही पहले पारी में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 149 रन बनाये

इसके बाद दूसरी पारी में लखनऊ की टीम बल्लेबाजी करने स्टेडियम में उतरी लखनऊ की टीम इस मैच को 19.4 ओवर में ही जित लिया वही दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाये तो कुल 3 मैच में यह दूसरी हार रहा

अभी तक इस साल आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का फोरफॉर्मन्स काफी शानदार रहा है इन्होने कुल 4 मैच में 3 मैच जित कर अंक तालिका में दूसरी अस्थान पर पहुंच गया है वही पहले अस्थान पर चेन्नई की टीम है। तो चलिए अब हम ऑरेंज कैप टीम का नाम बताते है और साथ ही साथ खिलाड़ी को भी जानते है।

अंक तालिका में ऑरेंज और पर्पल टीम

अंक तालिका की शुरुआत ऊपर से चार टीमों के बिच होती है सबसे ऊपर कोलकाता की टीम शामिल है इन्होने अभी तक कुल चार मैच खेले जिसमे 3 जीते और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा
वही दूसरे अस्थान की बात करे तो लखनऊ की टीम दिल्ली से जित के बाद आ गयी है ,कोलकाता और लखनऊ का पॉइंट बराबर है लेकिन रन रेट जय्दा होने के कारण कोलकाता ऊपर है।
वही राजस्थान रॉयल्स की बात करे तो लगातार 2 मैच में अच्छा प्रदर्सन के कारण तीसरे नंबर पर अंकित है पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर घटक बल्लेबाजी की जिसके कारण ऑरेंज कैप बल्लेबाज माना जाता है अगर रन की बात करे तो 200 के पार चला गया है।

आईपीएल 2022 का अभी तक असफल टीम कौन

इस साल आईपीएल का मैच बदला बदला लग रहा है जहां मुंबई इंडियंस आईपीएल का चैंपियन जितने में माहिर है वह टीम इस साल अभी तक एक भी मैच नहीं जित पायी है जो आठवें अस्थान पर है।

अगर हम चेन्नई सुपर किंग्स की बात करे तो इस टीम में एक से एक घटक बल्लेबाज शामिल है लेकिन इन्होने भी अभी एक भी मैच नहीं जीते है।

IMG 20220408 144801
आईपीएल ऑरेंज कैप

सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑरेंज कैप बल्लेबाज

खिलाड़ी मैच रन
जोस बटलर3205
इशान किशन3149
फाफ डुप्लेसिस3122
तिलक वर्मा3121
दीपक हूड्डा3119

सर्वाधिक विकेट लेने वाले पर्पल कैप गेंदबाज

खिलाड़ीमैचWeket
उमेश यादव49
युजवेन्द्र चहल37
आवेश खान37
राहुल चाहर36
वनिंदू हसरंगा36

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *