आईपीएल : लगातार 5वीं हार झेलने के बाद जानें क्या बोले रोहित शर्मा?

लगातार मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 5वीं हार झेलने के बाद मुंबई फैंस का दिलटूट गया है अभी तक मुंबई इंडियंस आईपीएल में जितने का खता तक नहीं खोल पाया है अब आगे प्लेऑफ की राह उनके लिए काफी कठिन हो गया है।

मुंबई इंडियंस फिर से तगड़ा झटका लगा है पिछले मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ हुआ था जिसमे 12 रनों से हार गया मुंबई के इस निराशाजनक प्रदर्शन के कारन कप्तान रोहित शर्मा ने कहा हम अच्छी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। पिछले मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन मुंबई के टीम 20 ओवर में 186 ही रन बना पाए

हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा आये सामने

IMG 20220414 110636
MI vs PBKS ipl: Twitter

मुंबई इंडियंस की हार इस सीजन में अभी तक का रिकॉर्ड रहा है पिछले मैच में खेल ख़त्म होने के बाद रोहित शर्मा ने कहा “हम मैच जितने के काफी करीब आ चुके थे लेकिन रन आउट ने हमें मदद नहीं की ” मै अपने टीम में किसी को कोई क्रेडिट नहीं दूंगा

उन्होंने आगे ये भी कहा है की “हम अच्छी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, हमे खेल के अनुसार स्थितियों को समझने की जरूरत है हमारे गेंदबाजों पर पहले से दबाव था, लेकिन पिच बल्लेबाजी करने के लिए अच्छी थी हमे अगले मैच में बेहतर तैयारी करने की जरूरत है।

मुंबई इंडियंस का अब अगला मुकाबला 16 अप्रैल को लखनऊ टीम के खिलाफ होने वाला है अगर मुंबई इंडियंस मैच जित नहीं पाती तो प्लेऑफ की राह कठिन हो जाएगा मुंबई इंडियंस के लिए अगला मैच आगे का भविष्य तय करेगी

ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप 3 बल्लेबाज

खिलाड़ीमैचरन
जोस बटलर4218
शिवम दुबे5208
शिखर धवन5197

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *