आईपीएल में बायो-बबल क्या हैं?, इस बार कितना बदला आईपीएल?आईपीएल के नए नियम? पढ़िए दस सवालो के साथ

आईपीएल 2022 के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से भारत के मुंबई स्टेडियम से होने जा रहा है जिसमे आईपीएल के कुल 70 टूनामेंट शामिल है यह मुकाबला कुल 10 टीमों के बिच खेला जायेगा पिछले साल कोरोना के कारण आईपीएल की शुरुआत यूएई में हुआ था।और मैच में भी बदलाव किया गया था लेकिन इस बार आईपीएल के सभी मैच भारत के स्टेडियम में ही खेला जाएगा तो चलिए जानते है इस साल आईपीएल में क्या बदलाव किये गये है।

1. आईपीएल का मैच कब और कहां शुरू होगा?
आईपीएल का पहला मैच 26 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बिच खेला जाएगा यह मैच शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा औरआगे समय अनुसार शेडूल देखे

2.आईपीएल टूर्नामेंट कितने दिनों तक चलेगा?
आईपीएल का 26 मार्च से 22 मार्च तक करीब 60 दिनों तक चलेगा यह मच दो ग्रुप में खेले जायेगे जिसमे ग्रुप ए और ग्रुप बी शामिल टीम एक दूसरे के साथ खेलेगी

3.क्या इस बार दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति होगी?
आईपीएल2022 का मैच देखने के लिए स्टेडियम में जाने की अनुमति है।
महाराष्ट्र सरकार और आईपीएल आधिकरिक बयान के मुताबिक 25 फीसदी दर्शक आईपीएल मैच देखने जाने की अनुमति दी गयी है।

आईपीएल में बायो-बबल क्या हैं ?और नियम
बायो-बबल नियम क्वारंटीन को लेकर है। इस नियम के अनुसर हर खिलाड़ी को 24 घंटे पर कोरोना टेस्ट होगा लेकिन अब इसे बढ़ा कर तीन दिन कर दिया गया है। ये नियम विदेश ये आये खिलाड़ी पर लागु होता है।

cropped-IMG_20220316_145601.jpg
img-twitter

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *