आईपीएल में चेन्नई-मुंबई का घर से बाहर, राजस्थान-गुजरात ने चौंकाया

अब तक आईपीएल के 10 मैच में 151 छक्के और 288 चौके लग चुके हैं। जिसमे कुछ खिलाड़ी शामिल है सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं शतक भी लगाया है हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार पारी खेली है जिसमे शतक शामिल है।

आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में 10 मैच पुरे हो चुके है जिसमे बल्लेबाजों के बिच गेंदबाजों ने अपना दम दिखया है अब तक बल्ले से 3361 रन निकल चुके है वही 124 विकेट गिरे अगर पॉइंट्स तालिका की बात करे तो राजस्थान रॉयल्स पहले स्थान पर हैं। इस बार मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम सबसे निचे दिखाई दे रहे है ,वही रोहित शर्मा अब तक कुछ खास अपने टीम के लिए नहीं किये है।

ये 17 बल्लेबाज का प्रदर्शन खरब
आईपीएल टूर्नामेंट के दस मैच पुरे हो चुके है लेकिन अब तक 17 बल्लेबाजों ने अपना खाता खोलने में असफल रहे है जिसमे लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल शामिल है

टॉस का कमाल
आईपीएल में टॉस जीतने वाली टीम अधीक मुकाबले जीते है कुल 10 मैच में 7 मुकाबले टॉस जीतने वाली टीम जीते है पिछले साल भी आईपीएल के कुल 60 मुकाबले में 40 मुकाबले दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीती है।

20220403 124800
ईशान किशन के नाम सबसे ज़्यदा रन और छक्के

उमेश यादव की धमाकेदार वापसी
उमेश यादव कोलकाता के लिए ऑल राउंडर प्लेयर माने जाते है कोलकाता फ्रेंचाइजी ने इन्हे दो करोड़ रुपये में खरीदा पिछले 3 मैच में 8 विकेट लिए उमेश ने 4.91 की इकॉनमी से रन दिए और दो बार “मैन ऑफ द मैच” के लिए चुने गए है। पिछले 8 ओवर में 42 डॉट गेंदें की हैं।

मनीष पांडे से लेकर ऋतुराज ने किया निराश
पिछले 10 मैचों में चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ दो मैच में 1 रन बनाये है वही पिछले सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे ऊपर थे वही हैदराबाद के अभिषेक शर्मा (9 रन ) ,लेंजर्स बैंगलोर के अनुज रावत (21 रन), लखनऊ के मनीष पांडे (11 रन) , और हैदराबाद के निकोलस पूरन (00 रन) बनाकर आउट हुए है।

आईपीएल 2022 का नया स्टार बल्लेबाज कौन
हर साल आईपीएल सीजन में कोई नया स्टार सामने आता है इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसमे 2 युवा खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार रहा 22 साल के आयुष बदोनी शुरुआती दोनों मैच में शानदार प्रदर्शन रहा वही कप्तान केएल राहुल ने एबी डिविलियर्स की उपाधि दे दी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *