कोलकाता के लिए बैटिंग ऑर्डर बना बड़ी समस्या, बन गयी है ,कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है की कोलकाता की खिलाड़ी आक्रामक खेलना पसंद करते है ,चाहे बॉलर हो या बैट्समैन दोनों अभी तक कोलकाता के लिए आक्रामक क्रिकेट खेले
जैसे की आपको पता है ,श्रेयस अय्यर को “कोलकाता नाइट राइडर्स” का कप्तान बनाया गया है। आईपीएल से पहले सभी टीम का कैप्टन प्लान बना रहे है ,जिसमे श्रेयस अय्यर ने अपने टीम के लिए खुलकर बोला है की “कोलकाता नाइट राइडर्स” की टीम शुरू में ही पूरी आक्रामक के साथ मैदान में उतरेंगे चाहे बॉलर हो या बैट्समैन आपको क्या लगता है निचे कमेंट करके बताईये अगर श्रेयस अय्यर की बात करे तो इन्होने आईपीएल में अपना प्रदर्सन शानदार रखा है हर मैच में अपने टीम के लिए रन बटोरने का काम किया है। इससे पहले अय्यर दिल्ली की टीम के कप्तानी की है। और दिल्ली की टीम को फाइनल तक पहुंचाया इस साल भी खतरनाक अंदाज में बैटिंग करते नजर आएंगे
हाल ही में शुरू होने वाले आईपीएल 2022 का मैच के लिए उन्होंने टीम मैंनेजमेंट और बैटिंग ऑर्डर के लेकर बात की है ,इस साल में कप्तान अय्यर का बैटिंग आर्डर क्या होगा और वेंकटेश अय्यर किस नंबर पर उतरेंगे
श्रेयस अय्यर को “कोलकाता नाइट राइडर्स” को इस साल 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा है और इन्हे टीम का कप्तान बनाया गया है ,अय्यर बातचीत में कहा है की पहले जब मैं केकेआर के खिलाफ खेला था ,कप्तान के रूप मैं चाहता हूं कि हम वहां जाएं और चैंपियन अपने नाम करे ,हम अपने टीम के लिए अच्छा रन देने की कोशिस करते है ताकि मेरा टीम फील्डिंग में सघर्ष न कर सके
पिछले साल गिल और अय्यर ने किया था कमाल
पिछले साल केकेआर के लिए शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने अपने टीम के लिए शानदार अंदाज में बल्लेबजी की थी ,वेंकटेश ने कुल 10 मैचों में 370 रन बनाए वही अय्यर को कम खेलने का मौका मिला था इसलिए ज्य्दा रन बटोरने में कामयाब नहीं रहे लेकिन इस साल ऐसा नहीं होगा इस साल एलेक्स हेल्स जो अपना छुटटी माना रहे है ,इसके जगह पर शुभमन गिल या वेंकटेश अय्यर को खेलने का मौका मिलेगा
श्रेयस अय्यर ने कहा भले ही मुझे कप्तान बनाया गया है ,लेकिन मै खुद का अपना फैसला नहीं लेता इसके लिए मुझे पूरी टीम की जरूरत परता है,अय्यर ने आगे यह भी कहा है की वेंकी मेरा अच्छा दोस्त रहा है ,वेंकी मुझे जिस स्थान पर खेलने का मौका देगा खेलने के लिए तैयार रहुँगा
किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे श्रेयस अय्यर
अगर भारतीय टीम की बात करे तो श्रेयस अय्यर खुद भारत के लिए पांचवें नंबर पर खेलते और अपने बैटिंग से अच्छा स्कोर तक पहुंचने में मदत करता है वही आईपीएल में केकेआर के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे उनका कहना है कि जहां भी टीम की जरुरत होगा मै खेलने के लिए तैयार रहुँगा उनका कहना है की मै खुद को अपने टीम को सभालने का काम करता हूँ आप किसी एक विशेष खिलाड़ी पर भरोसा नहीं कर सकते
श्रेयस अय्यर को तीसरे नंबर पर खेलना पसंद
श्रेयस अय्यर ने कहा इस साल मुझे कोलकाता का कप्तान के तौर पर चुना गया है इस इसलिए मेरा पूरा प्रयास रहेगा की मै अपने टाइम का जिम्मेदारी लू व्यक्तिगत रूप से, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है यह मेरे लिए सही जगह है , क्योंकि मैं अपने टीम के लिए अच्छा स्कोर गेन करना चाहता हूँ और इसकेलिए मै साथ सहज हूं।