आईपीएल के बीच इस बल्लेबाजों ने मचाया कहर हैट्रिक समेत 5 खिलाड़ी शामिल

वर्तमान समय में आईपीएल खेल का अंदाज बदल रहा है ,जिसे आप चुनते वो प्लेयर अच्छा स्कोर करेने में असफसल रहते है और जिसे आप नहीं चुनते वो आईपीएल में अपने स्कोर के लिए जलवा विखेर रहे है पूरी दुनिया में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाए जाते है लेकिन टीम असफल होने के कारण लगाया हुआ पैसा हार में बदल जाती है तो चलिए जानते है अभी तक आईपीएल में क्या क्या हुआ किस प्लेयर का फॉर्मेट शानदार रहा

आईपीएल अभी तक 8 मुकाबले पुरे हो चुके है वही लगातार आईपीएल में नए-नए रिकॉर्ड के साथ कई शानदार पारियां खेली जा रही है इसी मैच में कुछ प्लेयर ने ऐसा कारनामा कर दिया है कि आईपीएल समेत क्रिकेट फैन उस प्लेयर पर अपना नजर बनाये हुए है

आईपीएल में हैट्रिक बल्लेबाज अभी तक कौन

GridArt 20220402 173653913
आईपीएल फोटो : सोशल मिडिया

आंद्रे रसेल पिछले 3 मैच में शानदार पारी खेलकर टीम को पॉइंट्स दिलाया है इन्होने अभी तक 3 मैच में 95 रन बनाये है इससे अधिक अभी तक किसी प्लेयर ने नहीं बनाया आपको बता दे, पिछले साल आंद्रे रसेल 5 विकेट लेकर मैच बदल दिया था

Faf du Plessis अभी तक दूसरे नंबर पर आईपीएल में ज्य्दा रन बनने वाले बल्लेबाज बने है पिछले 2 मैच में 93 रन बनाकर अच्छा पारी खेली, साल 2021 के आईपीएल में भी Faf du Plessis शानदार फॉर्म रहा था

ईशान किशन आईपीएल में सबसे युवा खिलाड़ी माने जाते है अभी तक ईशान किशन तीसरे नंबर की बल्लेबजी की है पिछले 2 मैच में 135 रन बनकर नाबाद पारी खेली है ,अभी तक का सबसे ज्य्दा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है।

रॉबिन उथप्पा को भले ही कम लोग जानते होंगे लेकिन पिछले मैच में शानदार पारी खेली 2 मैच में 78 रन बना है इनके बल्ले से अधिक छक्का और चौका देखने को मिला अभी तक टॉप फाइव में चौथे नंबर पर है।

भानुका राजपक्षे पंजाब के लिए खेलते है पिछले 2 मैच में 74 रन बनाये है

Jos Buttler– जोस बटलर पिछले मैच में शानदार पारी खेली पिछले मैच में हर बॉलर को खाना खिलाया , आपको बता दे बटलर राजस्थान टीम के लिए खेलते है उन्होंने 2 मैच में 135 रन बनाये

Sanju Samson– संजू सैमसन अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किये है लेकिन टॉप फाइव में अपनी जगह बनाने में सफल रहे पिछले 2 मैच में 85 रन बनाये

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *